बरेली : पुलिस कर्मचारियों को स्वस्थ रखने तथा तनाव मुक्त बनाने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्या की अगुआई में फिजियोथैरेपी का पुलिस लाइन में शुभारंभ किया गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
हालांकि फिजियोथैरेपी क्लिनिक शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक इसके अलावा गर्मी में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक खुलेगा। फिजियोथैरेपी में ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन,मसल स्टिमुलेशन,शॉर्ट वेव डायथर्मी,इंटर फेरेंशियल थेरेपी समेत कमर दर्द, घुटनों का दर्द, कंधा जाम, सर्वाइकल स्पोडिलाइटिस, स्लिप डिस्क, गाठिया, मांसपेशियों का दर्द, हाथ व पैरों का सुन्नपन आदि बीमारियों से राहत पा सकेगें। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ तृतीय बरेली इसके अलावा पुलिस अस्पताल के मुख्य चिकित्सक एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।