सिरौली-बरेली। सरकार भले ही पीने के लिए पानी के लिए कितने भी इंतजाम कर रही है लेकिन सरकारी तंत्र की बड़ी लापरवाही से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर सिरौली के मुख्य अड्डे पर बड़ी लागत से लगा हुआ फ्रीजर तथा हेडपंप पिछले काफी महीनों से खराब पडे हुए है।
नगर सिरौली के मुख्य अड्डे से ना जाने हजारों लोग गुजरते हैं उनको प्यास लगती है तो वह मजबूरन बीस रुपए की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास को बुझाते हैं। मुख्य अड्डे पर सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार लगती है जहां से क्षेत्र के लोग सब्जी खरीदने आते हैं सभी लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। कुल मिलाकर कहा जाए नगर सिरौली के मुख्य अड्डे पर पानी पीने के कोई इंतजाम नहीं है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया ने अपने एक्स अकाउंट पर नगर सिरौली में खराब पड़े फ्रीजर तथा हैंडपंपों की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर जल्दी पीने के पानी की समस्या को दूर करने की बात कही है। सिरौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी ने बताया फ्रीजर तथा हेडपंपों को मरम्मत हेतु कहा गया है। जल्द ही कार्य पूरा होगा नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह वाटर कूलर रखवाए गए हैं। जिससे लोगों को पीने का पानी मिलता रहे।