बरेली: बिजली की बार-बार ट्रिपिंग और कटौती से बेहाल हुए लोग, नगर वासियों में आक्रोश

बरेली। सिरौली में बिजली कटौती और बिजली की ट्रिपिंग से नगर के लोगों को बेहाल करके रख दिया है जिससे नगर वासियों का विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने से प्रचंड गर्मी पड़ रही है। प्रचंड गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने बिजली कर्मियों को सख्त आदेश दिए हैं कि बिजली कटौती न की जाए एवं प्रचंड गर्मी में लोगों को बिजली आने पर राहत मिले।

लेकिन सिरौली विद्युत उपकेंद्र में सरकार की आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पिछले दो दिन से सिरौली में बिजली की होने वाली बार-बार ट्रिपिंग से नगर के लोग बेहाल हो गए हैं। बिजली न आने से लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इधर तापमान भी 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। घर से बाहर निकलने पर लू थपेड़े लग रहे हैं।

बिजली की होने वाली बार-बार ट्रिपिंग से लोगों के विद्युत उपकरण जल रहे हैं जिससे नगर वासियों को नुकसान हो रहा है। बता दें कि नगर सिरौली में बिजली होने पर ही पानी मिल पाता है क्योंकि घरों में लगे हुए समरसेबल बिजली आने पर ही चलते हैं जिससे पानी मिल पाता है।

पिछले दो दिन से नगर के लोग बिजली की आंख मिचौली और बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। एसडीओ अनमोल डोंगर ने बताया विद्युत आपूर्ति अब 24 घंटे से 21 घंटे पुननिर्धारित हुई है। इसलिए कटौती भी हो रही है इसके साथ ही ओवरलोडिंग की समस्या से जगह-जगह केबल जल रहे हैं। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सेवा ठीक होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें