आंवला-बरेली। नगर में आने वाले हिंदू मुस्लिम समुदाय के त्यौहार को लेकर कोतवाली आंवला में एसडीएम नहने राम आंवला सीओ नीलेश मिश्रा की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें आने वाले त्योहार जैसे सावन में कावड़ यात्रा को लेकर और नगर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर चर्चा हुई एवं जुलूस के मार्ग में कोई रुकावट ना आए इस पर भी चर्चा हुई एवं साफ सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष से शहर के गणमान्य नागरिकों ने निवेदन किया
कि प्रत्येक त्योहार पर साफ सफाई शहर में बनी रहे। जिस से आने वाले त्योहारों में किसी भी व्यक्ति को किसी भी श्रद्धालु को गंदगी का सामना न करना पड़े सीओ आंवला नीलेश मिश्रा ने कहा सभी धर्म के लोग अपना अपना त्यौहार बहुत शालीनता से बनाए और आपस में सौहार्द प्रेम बनाए रखे।
एसडीएम द्वारा बताया गया की कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी तरीके से किसी भी त्यौहार में कोई बिबाद उत्पन्न करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर हिंदू संगठनों के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली व्यापार मंडल से सुनील बाबू गुप्ता संजीव सक्सेना,प्रभाकर शर्मा,अनुपम शंखधार ,हिमांशु सोंलकी आदि शहर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।