बरेली: स्वच्छता चौपाल के साथ यात्रियों को किया गया जागरूक

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम बरेली सिटी, कासगंज एवं लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर ‘‘स्वच्छता चौपाल के रूप में आयोजित हुई। चौपाल में रेल यात्रियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए गंदगी से फैलने वाली कई बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही स्वच्छता के प्रति अपने परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के पड़ोसियों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिससे गंदगी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके। यात्रियों को रेल परिसर को स्वच्छ रखने के निमित्त इधर-उधर न थूकने, अपशिष्ट वस्तुओं, फलों व सब्जियों के छिलकों को सदैव कुडे़दान में ही डालने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बरेली सिटी में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अवध बिहारी, कासगंज में सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक सिंह तथा तीनों स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, मुख्य लोको निरीक्षक, सफाई मित्र एवं वेंडर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें