
Bareilly : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जब जिले के बहेड़ी क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 से जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती की वर्दी पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में संतोष भारती किसी सुरक्षाबल की वर्दी पहने दिखाई दे रही हैं, और यह फोटो अब न केवल चर्चा का विषय बन चुकी है, बल्कि इसने पुलिस, प्रशासन और लोकतंत्र की मर्यादाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जब कोई आम नागरिक वर्दी पहनकर घूमे तो इसे अपराध माना जाता है, मगर जब जनप्रतिनिधि यह करतूत करे, और उस पर कोई कार्रवाई न हो, तो ये न केवल कानून की कमजोरी का संकेत है, बल्कि सत्ता के संरक्षण का संकेत भी देता है। सबसे अहम सवाल यह है कि संतोष भारती ने इसके लिए किसी प्राधिकृत एजेंसी से अनुमति ली थी? या यह पूरी तरह से गैरकानूनी हरकत थी? इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन अभी तक इस वायरल फोटो से अंजान बना हुआ है। जबकि यह फोटो सोशल मीडिया पर घंटों से वायरल हो रही है, व्हाट्सएप ग्रुपों से लेकर फेसबुक पेजों तक, हर जगह संतोष भारती की वर्दीधारी तस्वीर वायरल है।
सवाल ये भी है कि क्या जनप्रतिनिधि अब वर्दी पहनकर लोगों को भ्रमित करेंगे? अगर एक जिला पंचायत सदस्य वर्दी पहनकर आम लोगों के बीच में जाती है, तो इससे न केवल भ्रम की स्थिति पैदा होती है, बल्कि एक डर का माहौल भी बनता है। नागरिकों को यह स्पष्ट नहीं होता कि यह कोई सरकारी अधिकारी है या सिर्फ “फोटोशूट के लिए वर्दीधारी” नेता।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/