
- सर्किट हाउस पहुंचे धर्मवीर प्रजापति
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बरेली में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने साफ किया कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
सोमवार को बरेली में सर्किट हाउस पहुंचे धर्मवीर प्रजापति नें अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान धर्मवीर प्रजापति मंत्री ने कहा—”चूक को केंद्रीय मंत्री रिजिजू भी स्वीकार कर चुके हैं। सरकार दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।”
करणी सेना का विरोध हिंसक, तरीका गलत : मंत्री
करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजी सुमन पर किए गए हमले को मंत्री ने हिंसक करार दिया। उन्होंने कहा—”लोकतंत्र में विरोध का अधिकार है, लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं। करणी सेना का तरीका पूरी तरह गलत था।”
सांसद रामजी सुमन के बयान पर भी निशाना
सांसद रामजी सुमन के विवादित बयान को लेकर भी मंत्री प्रजापति ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा—”बयानबाजी से माहौल खराब होता है। एक सांसद को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कानून अपना काम करेगा, चाहे दोषी कोई भी हो।”
होमगार्ड्स के लिए योगी सरकार ने किए बड़े सुधार
मंत्री ने विभागीय कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि योगी सरकार ने होमगार्ड्स के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। दैनिक भत्ता और वर्दी भत्ता बढ़ाया गया है। ट्रेनिंग अवधि 45 दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दी गई है। अब ड्यूटी का आवंटन भी पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है। “सुबह होते ही होमगार्ड्स के मोबाइल पर ड्यूटी का संदेश आ जाता है,”