
बरेली। खुद को ब्लॉक से सेक्रेट्री बताकर ठग ने बीडीसी की किस्त देने के नाम पर हजारों की ठगी कर ली। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर युवक ने एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट के उमरसिया निवासी राहुल कुमार ने बताया उनके पिता के पास बीते दिनों एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ब्लॉक से सेक्रेट्री बताया। उसने बताया कि बीडीसी की किस्त आई है। किस्त का पैसा तभी भेजा जाएगा जब कुछ रुपये ऑनलाइन पेमेंट किए जाएंगे।
राहुल के पिता ने बताया कि वह ऑनलाइन पेमेंट नहीं करते है तो ठग ने किसी भी नंबर से पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद राहुल ने अपने परिचित के नंबर से पैसे ट्रांसफर कर दिए। ठग ने 20 रुपये भेजकर एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। क्लिक करते ही तीन बार में 22 हजार रुपये खाते से कट गए। यह देख राहुल हैरान हो गया। उसने दोबारा कॉल किया तो ठग ने कुछ देर में पैसे आने की बात कहते हुए नंबर बंद कर लिया। धोखाधड़ी का एहसास होते ही राहुल ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।












