बरेली: धनतेरस पर बाजारों में धन वर्षा के साथ दिखी रौनक

बरेली : धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली। बर्तन खरीदने के साथ लोगों सोना-चांदी की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस के मौके पर खासतौर पर बड़े बाजार में काफी रौनक देखने को मिली बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। वही सर्राफा बाजार में भी खूब रौनक लगी रही। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक इस बार सोने-चांदी और डायमंड का कारोबार पिछले कई सालों से अधिक हो सकता है।

शायमगंज के सर्राफा कारोबारी अनिल मराठा इस बार व्यापार अच्छा होने की उम्मीद है। ग्राहक खुलकर खर्च कर रहा है। लेकिन ग्राहक अपने कम बजट में सोने की हॉलमार्क वस्तु ही खरीद रहा हैं।ज्वेलरी की दुकानों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग काफी ज्यादा है।

इसके अलावा लोग सोने चांदी के सिक्कों की काफी ज्यादा खरीदारी हो रही हैं। वही धनतेरस पर पुलिस भी अलर्ट है। किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सिविल ड्रेस के अलावा वर्दी में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गईं हैं। ताकि शहर भर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। घर को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की लाइटें बाजार में मिल रहीं हैं। लकड़ी से लेकर मिट्टी के सामानों की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर