बरेली। यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने रविवार को बरेली का दौरा किया था और अधूरे कार्य की समीक्षा बैठक की और सभी से सवाल पूछे। जिसमें बिजली विभाग में हो रही कटौती को लेकर पूछे गए सवालों पर ज्यादा कर अधिकारी जवाब नहीं दे पाए इसके बाद चेयरमैन का पारा चढ़ गया और पूछा आपके यहां जब टाइम से जो अधूरे काम है
वह ही नहीं होंगे तो कैसे बिजली व्यवस्था सही तरीके से चल पाएगी।आपके यहां लगातार ट्रांसफार्मर फूक रहे हैं लगातार बिजली कटौती को लेकर बरेली की शिकायतें बढ़ती जा रही है, कोई भी काम टाइम से नहीं हुआ जिसको लेकर काफी नाराजगी जताई, विभागीय सूत्रों ने बताया कि चीफ इंजीनियर पर कढ़ाई करते हुए कि आप के यहा उपकेंद्र से चार चार घंटे तक कटौती की जाती हैं इसको सुधरा जाए।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सिविल लाइंस तृतीय और शाहदाना उपकेंद्र से जुड़े पुराना शहर के लोगों को भी कटौती और ट्रिपिंग की समस्या का भी जिक्र हुआ। बताया गया कि जगतपुर उपकेंद्र में पिछले दिनों पावर ट्रांसफार्मर फुक गया था, इसे बदल दिया गया है। बिजली आपूर्ति में सुधार और क्षमता वृद्धि के लिए स्वीकृत काम अधूरे पड़े हैं। जर्जर लाइनों में फाल्ट आने पर उपकेंद्र ठप हो रहे हैं। ओवरलोड के चलते बंच केबल में आग लग रही हैं। लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) में शामिल कार्यों के लिए निर्धारित अवधि से अप्रैल से जुलाई तक बढ़ाई गई। साथ ही यह भी बताया गया कि क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर लगाने, एक सोर्स वाले उपकेंद्रों को डबल सोर्स करने, पुरानी व जर्जर लाइनों को हटाकर नई हाईटेंशन और बंच केबल बदलने का कार्य पूरा नहीं हो सका है,
जिसके चलते शाहदाना, कुतुबखाना के साथ जगतपुर उपकेंद्र की मुख्य लाइन में फाल्ट आ रहा है। उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा रहा है।जर्जर केबल में फाल्ट के कारण कोहाड़ापीर व हरुनगला उपकेंद्र की एक लाइन बंद पड़ी है। सुभाष नगर उपकेंद्र से संचालित बदायूं रोड फीडर की 11 केवी भूमिगत केबल दो महीने से बंद पड़ी है। वैकल्पिक लाइन खींचकर सप्लाई दी जा रही है।
फिलहाल चेयरमैन के जरूरी बैठक के बाद भी विभाग की सुस्ती जारी लग रही है, कोई खास हलचल नही है।
हाल खराब है बिजली सप्लाई का
शहर के कई इलाकों के अलावा सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी पावर हाउस के लगभग 40 गाँव मे बिजली का बड़ा संकट है। चौबीस घण्टे से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है।
दरअसल सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में तकनीकी कमी आ जाने के कारण इस पावर हाउस से जुड़े हुए लगभग 40 गांव पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।
सीएम तक पहुंचा मामला
बरेली मंडल के जनप्रतिनिधि बुधवार को मुख्यमंत्री से मिले थे । कई ने बिजली के खराब हालत का जिक्र किया। सीएम ने अधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं।
अधूरे काम बिजली के
• बेकर स्ट्रीट, शिव नगर, त्रिशूल इंक्लेव में सात सौ मीटर व लक्ष्मी नगर में पांच सौ का बंच केबल।
• दुर्गा नगर व डेलापीर से उपकेंद्र के लिए बालीपुर ट्रांसमिशन से 33 केवी की पांच-पांच किलोमीटर की लाइन।
• सुभाष नगर उपकेंद्र को ऊंचा गांव ट्रांसमिशन से आने वाली 33 केवी • की पांच किलोमीटर की लाइन।
• कुतुबखाना उपकेंद्र में आने वाली सिविल लाइंस स्थित 132 ट्रांसमिशन से 33 केवी की पांच किलोमीटर की लाइन व कुतुबखाना को कोहाड़ापीर उपकेन्द्र से जोड़ने का काम।
• सुभाष नगर में तिलक कॉलोनी, अनुपम नगर, चांदमारी में दो-दो किलोमीटर की बंच केबल बिछाने का काम
बंद हुए उपकेंद्र, बेहाल हुए लोग
सुभाष नगर (चार बार)
हरुनगला (तीन बार)
कुतुबखाना (दो बार)
कोहाड़ापीर (दो बार)
राजेंद्र नगर,(दो बार)
शाहदाना (दो बार)
जगतपुर (तीन बार)
सिविल लाइंस-3 (तीन बार)
इज्जत नगर। (एक बार)
और अधिकतर बिजली घरों का यही हाल रहा।