बरेली : बना एमबीबीएस दाखिले का नोडल केंद्र, चार मेडिकल कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू

बरेली : मेडिकल यानी एमबीबीएस में दाखिले के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार ने बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बीआईयू को नोडल सेंटर बनाया है, जहां मंडल के चार मेडिकल कॉलेजों के दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं के दाखिले यहां होंगे।

यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर अतुल सिंघल के अनुसार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण डीजीएमई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 30 जुलाई को मेरिट सूची जारी हो चुकी है। चार अगस्त तक ऑनलाइन चॉइस फीलिंग की जाएगी। पांच अगस्त को परिणाम आएगा तथा 6 अगस्त से 14 अगस्त तक आवंटन पत्र डाउनलोड किए जाएंगे और प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस बार यूपी के मेडिकल कॉलेजों के लिए काफी क्रेज बढ़ा है, छात्र बड़ी संख्या में यूपी को पसंद कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की छात्र हितैषी नीतियों और कॉलेजों की गुणवत्तापरक पढ़ाई के कारण बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र यूपी को पहली पसंद बना रहे हैं, कोऑर्डिनेटर अतुल सिंघल ने यह जानकारी दी।

नोडल ऑफिसर डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि बीआईयू की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभिभावक दो दिन का समय लेकर बरेली आएं। छात्र-छात्राएं अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र और आवंटन पत्र साथ अवश्य लेकर आएं। मेडिकल, नोटरी, फोटोकॉपी आदि की सुविधा बरेली इंटरनेशनल सिटी के हाईटेक कैंपस में उपलब्ध होगी। फीस का डीडी डीजीएमई के नाम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी टीमें तैयार हैं, वेटिंग एरिया में स्क्रीन पर प्रसारण होगा, साथ ही पूरी प्रक्रिया का सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल