Bareilly News: फरीदपुर में चाचा-भतीजे की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना, होली से पहले डबल मर्डर से सनसनी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में होली का जश्न बदल गया मातम में, दरअसल फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह बाइक सवार चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी और एसपी साउथ समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घारमपुर गांव निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) गुरुवार सुबह बाइक से पालेज जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं घटनास्थल पर बिखरा खून पुलिस को घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के लहूलुहान शव मिले। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी पड़ी मिली। रहीस खां का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों से बचने के लिए उन्होंने भागने की कोशिश की थी, लेकिन गोलियों की बौछार के आगे उनकी एक न चली। पुरानी रंजिश में हुई हत्या पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दौलत खां खुद एक दोहरे हत्याकांड का आरोपी था। बीते साल ही वह जमानत पर जेल से छूटकर आया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। एसएसपी बरेली ने बताया कि जो जानकारी में आया है। दौलत खां और रहीस खां की हत्‍या की गई है। परिवार के ही लोग हत्‍या किए हैं। 2019 में हुए हत्‍याकांड के बाद से ही रंजीश चल रही थी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके से बाइक और कारतूस भी बरामद किया गया है। जांच की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सघन गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई