
- जनसुनवाई में लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी
- कहा- जमीन पर दिखनी चाहिए योजनाओं की हकीकत
बरेली। नव नियुक्त जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जिले में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा और जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू की जाएगी। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई तय है।
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि जिले की स्थिति सीएम डैशबोर्ड पर संतोषजनक है, लेकिन राजस्व कार्यों में गति लाने की आवश्यकता है।
अफसरों को रोज दो घंटे जनसुनवाई के आदेश

जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी हर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में मौजूद रहकर जनसुनवाई करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों पर केवल औपचारिकता नहीं चलेगी, समाधान की पुष्टि संबंधित शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से कराई जाए।
डीएम ने अफसरों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए, ताकि योजनाओं की हकीकत कागजों से निकलकर जमीनी हकीकत बन सके।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार, गरीबों को राहत
डीएम अविनाश सिंह ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश भी दिए।इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला और मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।