
- 500 मीटर दायरे में बंद रही फोटोकॉपी की दुकानें
बरेली। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को शुरू हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर जिले में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। शहर के 23 परीक्षा केंद्रों पर 13,408 परीक्षार्थी दोपहर 2 बजे से एक ही पाली में परीक्षा होनी हैं। इससे पहले नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए बाहर से आए कई छात्र सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास पहुंचने लगे थे। अभ्यर्थियों ने समय पर केंद्र के भीतर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए पहले ही अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी।
नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम
परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। हर कक्षा में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और मॉनिटरिंग में कोई दिक्कत न हो।
1:30 के बाद बंद हो गए गेट
अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1:30 बजे तक ही एंट्री दी गईं । इसके बाद कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर सका। बायोमीट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी निगरानी, और क्लासरूम में भी जांच की व्यवस्था की गई थी। ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।
ये हैं प्रमुख परीक्षा केंद्र
बरेली कॉलेज, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, एमबी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सेंटर के 500 मीटर के दायरे में नहीं खुली दुकानें
प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी, साइबर कैफे और पीसीओ जैसी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
किसी भी गड़बड़ी पर सख्त एक्शन
परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर के माहौल पर कड़ी निगरानी रखी गईं। यदि कोई भी गड़बड़ी फैलाने या अनुशासन भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एंट्री से पहले अभ्यर्थियों की हुई सघन तलाशी, हर स्तर पर बरती गई सतर्कता
परीक्षा में शामिल होने पहुंचे छात्रों की केंद्र में प्रवेश से पहले सख्ती से जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर प्रवेश दिया गया, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे।