
- राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बरेली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मंच के प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शारिक अब्बासी ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। पहलगाम की घटना निंदनीय है और इसका विरोध हर मजहब और समुदाय को करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर उनका पूरी तरह से सफाया करने की मांग की। प्रदर्शन में नाजिम अली, इकबाल, मोहम्मद हसीब, परवीन वारसी, अरमान अब्बासी, आरिफ अब्बासी, तारीफ कुरैशी समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।