Bareilly Murder : हाईवे पर लूट की घटना निकली झूठी! पार्लर वाली प्रेमिका के कहने पर करवाई थी पत्नी की हत्या

Bareilly Murder : बरेली के पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे एक डेकोरेशन संचालक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने इस घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 15 घंटे की गहन जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। इस सुनियोजित हत्या के पीछे उसकी प्रेमिका से शादी करने का इरादा था। आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा, और एसएसपी ने इस मामले को सुलझाने वाली संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पति ने ही रची थी लूट की कहानी

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमसरन मौर्य बुधवार आधी रात में अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहे थे। रास्ते में उसने अपनी पत्नी के भाई और दोस्त को फोन कर बताया कि आंवला-वजीरगंज रोड पर छह-सात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई।

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो ओमसरन के कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जबकि अमरवती का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अज्ञात बदमाशों पर लूट और हत्या की एफआईआर दर्ज कराई।

प्रेमिका के कहने पर की पत्नी की हत्या

करीब 15 घंटे चली जांच के बाद, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के सामने जब सबूत रखे गए तो ओमसरन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी ने बरेली की ब्यूटी पार्लर संचालिका मन्नत के साथ संबंध और उससे शादी करने के इरादे से यह हत्या की। हत्या के लिए उसने उसी बांके का इस्तेमाल किया था, जिसे वह सुरक्षा के लिए अपने साले से मांगकर लाया था। सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) में मन्नत और ओमसरन के बीच लंबी बातचीत की पुष्टि हुई है, जिससे पुलिस मन्नत की भूमिका की भी जांच कर रही है।

आरोपी ओमसरन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की सराहना करते हुए उन्हें 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही यमुना और चंबल! तीन जिलों में तबाही, कई गांव डूबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल