बरेली : स्टेशन रोड पर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

  • फिर कब्जे में ली संपत्ति

बरेली। नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड स्थित अपनी कीमती संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। निगम की इस कार्रवाई ने न सिर्फ कब्जाधारियों में खलबली मचा दी, बल्कि यह साफ कर दिया कि अब अवैध कब्जों पर कोई रियायत नहीं मिलने वाली।

यह पूरी कार्रवाई नगर मजिस्ट्रेट व न्यायालय विहित प्राधिकारी के आदेशों पर अमल करते हुए की गई। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि विपक्षियों को नगर निगम की जमीन से तत्काल बेदखल किया जाए।

नगर निगम ने पहले भी कब्जाधारियों को दो बार – 13 दिसंबर 2024 और 20 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर चेताया था कि वे अनधिकृत तरीके से निगम की संपत्ति पर व्यवसाय कर रहे हैं। बावजूद इसके कब्जाधारी टस से मस नहीं हुए। 7 जनवरी 2025 को उन्होंने नगर निगम को बताया कि आदेश के खिलाफ जिला जज की अदालत में अपील दाखिल की है। लेकिन कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला, जिससे निगम को कानूनी तौर पर कार्रवाई का पूरा अधिकार मिल गया।

शनिवार को निगम की टीम, संपत्ति विभाग और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहाकर जमीन को कब्जे में लिया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक, कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार की गई और इसमें किसी तरह की मनमानी नहीं बरती गई।

नगर निगम ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे सभी अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। निगम का कहना है कि सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा उसकी प्राथमिकता है और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह जता दिया है कि अब कब्जाधारियों के दिन लद चुके हैं। शासन का सख्त रुख यह भी बताता है कि जनता की जमीन पर अब किसी की दबंगई नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें