बरेली। सांसद संतोष गंगवार की पत्नी व अर्बन कोआपरेटिव बैंक की चैयरमेन श्रीमती सौभाग्यवती गंगवार का निधन हो गया। भाभी जी के नाम से बरेली के सामाजिक व राजनीतिक जीवन में पहचानी जाने वाली सौभाग्यवती गंगवार के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। सांसद के कार्यालय व निवास भारत सेवा ट्रस्ट पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने शोक जताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद श्री गंगवार से बात करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने ट्वीट करके व फोन करके अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की है। लगभग 72 वर्षीय श्रीमती गंगवार की कल दोपहर बाद अचानक तबियत खराब हो गई थी, उनको बेहद तेज बुखार था तथा उनका ब्लड प्रेशर भी काफी लो था।
इससे पूर्व वह दिल्ली गई हुई थीं, जहां सांसद संतोष गंगवार का सरकारी आवास 13, सुनहरी बाग को खाली करके शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर को बरेली स्थित आवास पर उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी, बिथरी के विधायक व चिकित्सक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने उनको तुरंत देखा व एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
देर रात सांसद संतोष गंगवार को चुनाव के लिए काशी जाना था, आनन फानन में उनका दौरा भी निरस्त किया गया।सुबह से भारत सेवा ट्रस्ट पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया। बरेली के लोकसभा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डीसी वर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक लोग सांसद आवास पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद संतोष गंगवार को फोन करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनके ऑफिशियल अकाउंट से श्रद्धांजलि संदेश भी जारी किया गया। प्रदेश व देश के कई राजनेताओं ने फोन पर व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदना जताई हैं। नवाबगंज में वकीलों ने शोक सभा करके न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया। बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही भारत सेवा ट्रस्ट पर एकत्र होने लगे। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार सिटी श्मशान भूमि पर किया जायेगा।