बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण का मतदान हो चुका है। अब पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। मगर, चार चरण के चुनाव में केंद्र की कुर्सी पर कौन काबिज हो सकता है। यह लगभग तय हो चुका है। केंद्र की भाजपा सरकार हैट्रिक लगाने की कोशिश में हर चरण से पहले नए प्लान पर काम कर रही है, तो वहीं इंडिया गठबंधन संविधान और आरक्षण बचाने के साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड, महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर, बंद उद्योग, देश पर बढ़ते कर्ज आदि मुद्दों को भुनाने की कोशिश में है। हालांकि, चार चरण के चुनाव के बाद भी मतदाता खामोश हैं।मगर, यह साफ है कि लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 2019 लोकसभा चुनाव की तरह नहीं होगा। हालांकि, केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और यूपी की 80 लोकसभा सीट पर कौन बाजी मारेगा।
यह तो 4 जून तय होता। मगर, हर किसी की निगाह यूपी के 28 सांसद प्रत्याशियों पर लगी है। यह सभी दो-दो बार चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं, जो इस बार हैट्रिक लगाएंगे। इसमें बरेली की आंवला लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके धर्मेंद्र कश्यप भी शामिल हैं। आंवला लोकसभा में चुनाव की हार जीत को लेकर शर्त और सट्टा लग रहा है। भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप दो बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं। वह इस बार भी मैदान में हैं। चुनाव जीतने पर उनकी हैट्रिक होगी या फिर सपा के नीरज मौर्य इतिहास रचेंगे। इंडिया गठबंधन सपा के पूर्व विधायक नीरज मोर्य आंवला लोकसभा में मौर्य, यादव, मुस्लिम, दलित समेत अन्य मतदाता के समर्थन से मजबूत माने जा रहे हैं। भाजपा कड़ा मुकाबला मान रही है, तो वहीं सपा प्रत्याशी लाखों से जीत का दावा कर रहे हैं।
पीएम मोदी समेत इनकी हैट्रिक की उम्मीद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। इस बार चुनाव जीतने पर उनकी हैट्रिक होगी। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने पर हैट्रिक लगा सकते हैं। हालांकि, वह 2009 में गाजियाबाद सीट से सांसद चुने गए थे। मगर, 2014 में सीट बदल ली थी।
चंदौली लोकसभा सीट से सांसद महेंद्र पांडे, गौतम बुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, मथुरा से सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा ट्रेन, धोहरारा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, फतेहपुर से निरंजन ज्योति, कौशांबी से विनोद सोनकर, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महाराजगंज से पंकज चौधरी, बांसगांव से कमलेश पासवान सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा और मिर्जापुर से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाएंगे।
यहां आज तक नहीं लगी हैट्रिक
यूपी की आंवला लोकसभा, सलेमपुर, मिर्जापुर, धोहरारा, गौतम बुद्ध नगर, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, अकबरपुर फतेहपुर, कौशांबी, अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट पर आज तक कोई भी प्रत्याशी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सका है। दो बार जीतने का कई सांसदों के नाम रिकॉर्ड है।
पूर्व मंत्री संतोष गंगवार के नाम डबल हैट्रिक का रिकॉर्ड
यूपी की बरेली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संतोष गंगवार के नाम डबल हैट्रिक का रिकॉर्ड है। मगर, इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इसी तरह से महाराजगंज से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ऐसे एकमात्र प्रत्याशी हैं। जिन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई थी। वर्ष 1991, 1996 और 1998 में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं, तो वहीं इस बार 2014 और 19 में भी सांसद चुने गए थे। इस बार अगर चुनाव जीतते हैं, तो उनकी डबल हैट्रिक होगी।