बरेली : व्यापारी के गोदाम पर मिला स्टॉक से अधिक अनाज, लगाया गया 2.46 लाख का जुर्माना

  • स्टॉक से ज्यादा अनाज मिलने पर 2.46 लाख का जुर्माना
  • लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
  • मंडी शुल्क चोरी पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
  • सन स्टार फर्म फंसी कानूनी शिकंजे में

भास्कर ब्यूरो

बरेली। बहेड़ी रिछा क्षेत्र में अनाज व्यापारियों की मनमानी और मंडी शुल्क चोरी के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने रिछा स्थित सन स्टार फर्म के गोदाम पर छापा मारकर स्टॉक से अधिक अनाज पकड़ा। सरकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों और गोदाम में मौजूद अनाज की वास्तविकता में भारी अंतर पाया गया। इस गड़बड़ी पर एसडीएम ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख 46 हजार 472 रुपए का जुर्माना लगाया और लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

बता दें कि यह पूरी कार्रवाई एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुबोध कुमार यादव, मंडी सचिव नरेंद्र कुमार, मंडी निरीक्षक दिषभ जायसवाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अंजाम दी। टीम ने सन स्टार फर्म के गोदाम पर छापा मारा और बारीकी से स्टॉक का मिलान किया। जब पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की तुलना गोदाम में भंडारित अनाज से की गई तो गड़बड़ी साफ उजागर हो गई।
ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज स्टॉक के मुकाबले गोदाम में 1167.53 क्विंटल गेहूं, 43.20 क्विंटल चावल और 31 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। यानी व्यापारी ने वास्तविक भंडारण छिपाकर मंडी शुल्क की चोरी की थी।

एसडीएम ने नियमों के तहत मंडी शुल्क चोरी के आधार पर व्यापारी पर लगभग 2 लाख 46 हजार 472 रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सन स्टार फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी तेज कर दी गई है। व्यापारी को तत्काल प्रभाव से समन जारी कर जुर्माना राशि जमा कराने का आदेश दिया गया है।

एसडीएम के इस सख्त एक्शन के बाद रिछा मंडी क्षेत्र के अन्य अनाज व्यापारियों में खलबली मच गई है। सूत्रों की मानें तो कई व्यापारी अब अपने स्टॉक रिकॉर्ड दुरुस्त करने में जुट गए हैं। मंडी शुल्क चोरी की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने और भी व्यापारियों की जांच करने के संकेत दिए हैं। संभव है कि आने वाले दिनों में और भी गोदामों पर छापेमारी हो।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जी स्टॉक दिखाकर मंडी शुल्क चोरी करने का खेल लंबे समय से चल रहा था। व्यापारी ऑनलाइन पोर्टल पर कम स्टॉक दर्ज करते थे ताकि मंडी शुल्क बचाया जा सके और अवैध लाभ कमाया जा सके। अब प्रशासन ने ऐसे सभी मामलों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है।

एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने कहा, “रिछा के अनाज व्यापारी के गोदाम में निर्धारित स्टॉक से कहीं अधिक मात्रा में अनाज पाया गया है। मंडी शुल्क चोरी का मामला गंभीर है। संबंधित व्यापारी पर जुर्माना लगाया गया है और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी