बरेली : कत्ल के बाद कांप उठा मोहनपुर, कैंट पुलिस ने चंद घंटों में दो हत्यारे दबोचे, आलाकत्ल बरामद

  • हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद

बरेली। कैंट थाना पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस के मुताबिक, 26 अप्रैल को ग्राम मोहनपुर निवासी कौसर अली के बेटे अब्दुल कादिर (27) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बबलू उर्फ नसरुद्दीन और तनवीर को नामजद किया गया था। पीड़ित की शिकायत पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।

शनिवार को कैंट पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी ईदगाह गेट के पास छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना कैंट की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक लकड़ी का डंडा बरामद हुआ, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था।

कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से ही वांछित थे और गिरफ्तारी के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

थाना कैंट के मोहनपुर वार्ड नंबर 1,निवासी बबलू उर्फ नसरुद्दीन पुत्र वकीलउद्दीन, थाना कैंट के मोहनपुर वार्ड नंबर 7, निवासी तनवीर पुत्र कदीर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत