
- ज़िले भर बिजली सप्लाई रहेगी ठप
बरेली। आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज मॉक ड्रिल बरेली जिले में वृहद स्तर पर आयोजित की जाएगी। शाम 7:59 से रात 10 बजे तक जिले में अस्थायी ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान पूरे जिले में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है और सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
आईवीआरआई, इज्जतनगर बनेगा ड्रिल का केंद्र
इस अभ्यास का मुख्य केंद्र इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई परिसर रहेगा, जहां विशेष दस्ते, सुरक्षा बल और स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रहेंगी। ड्रिल के दौरान हालात को असली आपदा की तरह लिया जाएगा ताकि कमियों को समय रहते दूर किया जा सके।
डीएम बोले – अफवाहों से बचें, प्रशासन का दें साथ
डीएम अविनाश सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति में सजग, संयमित और सहयोगी बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
संदेश साफ है — घबराएं नहीं, सतर्क रहें
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें। यह ड्रिल है, असली संकट नहीं। मकसद है— मुसीबत के वक्त सब कुछ संभालने की तैयारी।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/met-gala-2025-shah-rukh-khan-had-to-introduce-new-york/