बरेली : मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले युवक ने की खुदकुशी, सुबह तक नहीं खुला दरवाजा तो हुआ खुलासा, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

[ फाइल फोटो ]

बरेली। शहर में एक युवक ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था और पिछले छह महीने से अकेले रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जीजीआईसी रोड स्थित एक किराए के कमरे की है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेंधा पूर्वी निवासी सदन सिंह पुत्र उल्फत सिंह (18) बरेली के बटलर प्लाजा स्थित मोबाइल दुकान में रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार वालों के मुताबिक वह करीब छह महीने से शहर में किराए के कमरे में अकेले रह रहा था।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात सदन ने कमरे की छत पर लगे लोहे के गार्डर में चादर का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो सदन फंदे से लटका मिला। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें