
Bareilly: थाना किला क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ नाबालिग युवक ने दुष्कर्म किया। घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
मामला थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी पीड़िता की मां का आरोप है उनकी 5 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी इस दौरान स्थानीय नाबालिग युवक ने बच्ची को बहला फुसलाकर लगभग आधा किलोमीटर झाड़ियां में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी तब हुई जब बच्ची के पेट में दर्द उठा। जिसके बाद बच्ची ने परिजनों को सारी घटना बताई।परिजनों ने आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।
किला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस लैंगिक अपराधों अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।थाना किला प्रभारी राजेश के मुताबिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें :
हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/
Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/
ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/