बरेली : अवैध असलहा-कारतूस के साथ अधेड़ गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

  • भुता पुलिस की कार्रवाई, पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले

बरेली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भुता पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी भुता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को ग्राम अमृती के पास नहर के किनारे से थाना भुता के ग्राम अमृती निवासी श्याम बहादुर (55) पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 बोर की एक नाजायज सिंगल बैरल बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

बरामदगी के आधार पर थाना भुता में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

बरामद सामान –

एक नाजायज सिंगल बैरल बंदूक (12 बोर)

तीन जिंदा कारतूस (12 बोर)

कार्रवाई करने वाली टीम –

उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा, थाना भुता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories