आंवला-बरेली। आंवला में भारतीय बजरंग दल ने एसडीएम एन राम को सौंपे ज्ञापन में बताया फेसबुक व यूट्यूबरों जैसे मोहम्मद आमिर खान, निकनेम आमिर टीआरटी साथी वसीम नाजिम निवासी मुरादाबाद चैनल राउंड टू हेल योगिता 12वीं पास आदि लोग आए दिन गंदे गंदे पोस्ट करते हैं और गाली गलौज करते हैं तथा अश्लीलता फैलाते हैं।
जिनके बदले में हमारे देश भारत में चल रहे प्राइवेट ऐप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और यह ऐप इन लोगों को सम्मानित करते हैं। परंतु हमारे समाज में फैल रही गंदगी को कोई प्राइवेट ऐप नहीं देखता यहां तक की सरकार भी नजरअंदाज कर रही है। जिस तरह पूर्व में प्राइवेट ऐप बंद किए गए हैं तो इन लोगों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती।
इन ऐपों के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के असामाजिक तथ्वों को आसानी से प्रकाशित किए जाते है जिससे समाज में बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने समाज व न्यायहित में फैल रही अश्लीलता को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, कृष्ण सिंह, अंकित, आयुष गुप्ता, सुमित कुमार पाहुजा, मुनेन्द्र सिंह, रंजीत कुमार, रजत सिंह, उमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।