मीरगंज-बरेली। तीन दिनों पूर्व एसडीएम न्यायालय में वकील के साथ दबंगों के द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट के मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी को संबोधित ज्ञापन बार अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में बार सदस्यों ने तहसीलदार को दिया। जिसमें उन्होंने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई है।
बार एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विगत 15 जुलाई 2024 को तहसील के अधिवक्ता संजीव कुमार के साथ परिसर एवं एसडीएम न्यायालय में विपक्षीगणों वाजिद हुसैन, जाबिर हुसैन, आरिफ हुसैन और ताहिर हुसैन पुत्रगण वाजिद हुसैन निवासी गांव फिरोजपुर थाना शाही के द्वारा अभद्रता एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया था।
वहीं वकील ने एसडीएम चेंबर में घुस कर अपनी जान बचाई। जिसके संदर्भ में अधिवक्ता संजीव कुमार की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक मीरगंज कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 व 351 (3) कर लिया गया था। लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन इकाई मीरगंज के अध्यक्ष एड. अशोक कुमार उपाध्याय, एड. भगवान सिंह, एड. चंद्रपाल गंगवार, एड. कुंवर सेन यदुवंशी, राकेश कुमार रोहिला, संजीव कुमार समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।