बरेली: ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, रिक्शा चालकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप


बहेड़ी-बरेली। नगर में ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई रिक्शा चालकों ने ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी को बताया कि नगर पालिका परिषद में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1 हज़ार रुपया वसूल किया जा रहा है जबकि रसीद सिर्फ 800 रुपए की दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका वाले उनसे कह रहे हैं कि अपने रिक्शा भगवा कलर के करवा लो नहीं तो उनके रिक्शा चलने नहीं दिये जायेंगे

सोमवार को नगर के मधुर मिलन बैंक्वेट हॉल के सामने आयोजित ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में ई रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर पालिका के कुछ कर्मचारी ई रिक्शा चालकों को जबरदस्ती रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर ई रिक्शा चलाना है तो उन्हें एक हज़ार रुपए देना पड़ेगा।

ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर में जाम न लगे इसके लिये भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। इस मौके पर जमालुद्दीन खान, राम अवतार, संरक्षक रामपाल सागर एडवोकेट आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें