बरेली : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी नें दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले- यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर भाजपा के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं है।

मौलाना रजवी ने कहा कि यदि यूसीसी में शरियत के सिद्धांतों का ख्याल रखा जाए तो इसे स्वीकार किया जा सकता है, अन्यथा यह मुसलमानों की धार्मिक आजादी में हस्तक्षेप होगा।

उन्होंने चेताया कि ऐसा कानून सिर्फ मुसलमानों ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां एक ही कानून सभी पर थोपना मुनासिब नहीं।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर भी सवाल उठाए। कहा कि वहां यूसीसी लागू करते समय आम मुसलमानों की राय नहीं ली गई, जबकि संविधान में साफ है कि ऐसा कोई भी कानून सभी धर्मों के लोगों की सहमति से लाया जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन