
Bareilly : बरेली में उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोला, जिसमें 22 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटनाक्रम के दौरान मौलाना के निर्देश पर शहर का माहौल बिगाड़ने और मुस्लिम समुदाय की शक्ति का प्रदर्शन करने के नारे लगाए गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों से लूटपाट भी की। पुलिस ने नदीम समेत कई व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।
आरोप है कि उपद्रवियों ने न केवल पुलिस पर हमला किया बल्कि उनकी हत्या का प्रयास भी किया। उन्होंने पुलिस के उपकरण भी लूट लिए। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो उपद्रवियों ने दीवार तोड़ने का प्रयास करते हुए भागने की कोशिश की।
इस हिंसक घटना में 22 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ का आरोप है कि मौलाना ने कहा था कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, भले ही इसके लिए पुलिसकर्मियों की जान क्यों न जाए। नारेबाजी के दौरान उपद्रवियों ने कहा कि आज मुसलमानों की ताकत दिखानी है। पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर जब उपद्रवियों को नियंत्रित किया, तो उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी। पुलिस का प्रयास था कि उपद्रवियों को रोका जाए, लेकिन वे दीवार तोड़ने का प्रयास कर फरार हो गए।
माहौल देखकर आसपास के लोग भी भयभीत हो गए और अपने-अपने दुकानों को बंद करने लगे। आरोप है कि भीड़ में शामिल आरोपी नदीम ने उकसाने का कार्य किया, और “सिर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए गए। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया, जिसमें कई अन्य लोग भी घायल हुए।
घायल पुलिसकर्मियों में परवेंद्र सिंह, राजन, रिऋभ चौधरी, चेतन, उग्रवीर सिंह, सोमदत्त शर्मा, विजेंद्र सिंह, डीआइजी स्कार्ट के सोनवीर, नितिन कुमार, विपिन कुमार, दारोगा निशांत मालिक, धर्मेंद्र कुमार, दिग्विजय, अखिलेश कुमार, कपिल, गौरव, जितेंद्र राणा, रोबिन सिंह, अंकित गिरी, प्रवेद कुमार, मुन्ना लाल, मोनू, नितिन और गौरव शामिल हैं।
इन उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली में पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर में मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां, फजैल, फरमान रियाज, सरफराज, रिहान, तोहीद, मोहम्मद सरफराज, मुस्तकीम, मुनीफुद्दीन, जफरूद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मोहम्मद शरीफ, इमाम कौनैन रजा, इमाम मुशरूफ शेख, ईमादी शमशेर रजा, अजीम अहमद, मोहम्मद आमिर, राहिल, मोहम्मद साजिद, समीर, मोहम्मद जीशान, फैसल, नदीम सकलैनी पार्षद काकर टोला के नाम शामिल हैं। चौकी सिविल लाइंस की प्राथमिकी में मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बिहारीपुर पुलिस चौकी की रिपोर्ट में भी मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई। वहीं, कुतुबखाना थाने की प्राथमिकी में कोहिनूर, हसन, साहिल, सईद अहमद, रिहान, अफरोज, जुबैर, सलमान, तकीम, अरहान, अहमद रजा, मोहम्मद फरहान रजा, अदनान रजा, मौलाना तौकीर, नदीम खां और 450 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : Navratri 2025 : खन्हवार शक्तिपीठ-जहाँ माँ दुर्गा ने भक्त को दिया था साक्षात दर्शन