बरेली : ट्रेन की पटरी पर खत्म हुई जिंदगी, पूर्व लेखपाल की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बच्चू सिंह के रूप में हुई है, जो कभी लेखपाल के पद पर तैनात थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, बच्चू सिंह कुछ वर्षों पूर्व लेखपाल के पद से इस्तीफा दे चुके थे। बताया जा रहा है कि वह उत्तराखंड के किच्छा शहर में किसी हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगे थे। तभी से वह कई बार घर से अचानक लापता हो जाते थे।

परिजनों के मुताबिक, बीती रात करीब 12 बजे बच्चू सिंह अचानक घर से चले गए। सुबह पुलिस ने जब उनके घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चू सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

मीरगंज पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई