भास्कर ब्यूरो
बरेली। हापुड़ कांड के विरोध में चल रही वकीलों की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर आज बरेली में भी देखने को मिला। वकीलों ने अदालतों का बहिष्कार किया तथा अपनी हड़ताल को जारी रखा। यूपी बार की अगली बैठक सोमवार को होनी है, उसके बाद ही आगे की रणनीति को तय किया जायेगा।
सुबह से ही कचहरी में काफी गहमागहमी रही। बार के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव व सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी ने सुबह से ही वकीलों के बीच घूमना शुरू कर दिया। दोनों ही नेताओं ने वकीलों से कहा कि आज भी अदालतों का बहिष्कार जारी रहेगा। यूपी बार के आह्वान पर जारी हड़ताल के बीच वकीलों ने हापुड़ के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा वकीलों की एफआईआर रद्द करने तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग दोहराई।
बरेली बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल दिवेदी ने कहा कि वकीलों के सम्मान को लेकर सभी वकील एकजुट हैं तथा वकीलों की आवाज को सरकार को सुनना ही होगा। इस बीच आज सुबह से ही कचहरी आने वाले वादकार काफी परेशान रहे तथा अपने अपने मुकदमों में तारीख लेने के लिए अदालतों के चक्कर लगाते रहे।