बरेली : नाकाबंदी स्कीम के तहत चला सघन चेकिंग अभियान, 1037 चालान, 27 वाहन सीज

बरेली। अपराध और अराजकता पर सख्ती से लगाम कसने के लिए बरेली पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के निर्देशन में जिले भर में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

नाकाबंदी स्कीम के तहत हाईवे से लेकर मोहल्लों तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी की। जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग की गई और संदिग्धों की तलाशी ली गई। अभियान के दौरान 1037 वाहनों का चालान, 27 वाहनों को सीज किया गया, वहीं 2 चोरी की बाइक और 10 लावारिस वाहन भी पुलिस के हत्थे चढ़े।

इन बिंदुओं पर रही खास नजर :

  • सभी प्रमुख थाना क्षेत्रों में रात-दिन अभियान चलाया गया
  • हाईवे, मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष फोकस
  • कई संदिग्ध वाहनों को थाने ले जाकर सत्यापन किया गया
  • दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया
  • थाना वार आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे
  • कोतवाली: 29 चालान, 1 वाहन सीज
  • प्रेमनगर: 20 चालान, 4 वाहन सीज
  • सीबीगंज: 25 चालान
  • बारादरी: 42 चालान, 1 वाहन सीज, 2 चोरी की बाइक बरामद
  • शाही: 51 चालान
  • अलीगंज: 50 चालान, 4 लावारिस वाहन बरामद
  • भोजीपुरा: 50 चालान, 4 वाहन सीज, 1 लावारिस वाहन
  • शीशगढ़: 93 चालान, 1 लावारिस वाहन
  • शेरगढ़: 36 चालान, 3 वाहन सीज
  • नवाबगंज: 43 चालान, 1 वाहन सीज
  • क्योलड़िया: 12 चालान

अन्य थाना क्षेत्रों में भी चेकिंग कर कई वाहनों का चालान और सत्यापन किया गया।

पुलिस की सख्ती का असर

इस अभियान के जरिए पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। शहर की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोपरि है।

पुलिस का संदेश

“जो भी वाहन चोरी, लावारिस या नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि वाहन के कागजात पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें।”

— एसएसपी अनुराग आर्य, बरेली

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे