बरेली : अपहरण के बाद मासूम की निर्मम हत्या, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली : एक बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। फिरौती में दस लाख रुपये की मांग की गई थी। जैसे ही अपराधियों को पता चला कि पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई है, उन्होंने बच्चे का गला ब्लेड से रेत दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी मृतक बच्चे का ममेरा भाई है।

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली में रविवार शाम 10 वर्षीय आहिल पुत्र सखावत का घर के बाहर खेलते समय वसीम नामक युवक ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसने शाही क्षेत्र के जंगल में ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी आहिल का ममेरा भाई है।

10 लाख की फिरौती नहीं देने पर हुई हत्या
परिजनों के मुताबिक शाम 5 बजे वसीम पिज्जा खिलाने के बहाने आहिल को अपने साथ ले गया। वह उसे घुमाता रहा। जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। इस बीच आरोपी बच्चे की हत्या करने के बाद अपने घर जाकर लेट गया। आरोपी परिजनों के पास भी आया और उनके साथ मिलकर बच्चे को खोजने लगा। इसके बाद उसने अपने पिता के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा।

रात को जंगल में मिला शव
रात में शाही के जंगल में बच्चे का शव मिला। आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या की है। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी – एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 17 तारीख की रात करीब साढ़े दस बजे सखावत पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी ग्राम टिटौली, थाना फतेहगंज पश्चिमी ने थाने में आकर अपने 10 वर्षीय बेटे आहिल के गुम होने की सूचना दी।

एसएसपी के अनुसार, पुलिस टीम बनाकर तलाश शुरू की गई। वादी के फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर फिरौती का मैसेज आया कि 10 लाख रुपये लेकर पश्चिम के जंगल में आ जाओ तो लड़का सुरक्षित मिल जाएगा। इस आधार पर जांच और छानबीन की गई। गुमशुदा की तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त वसीम पुत्र नफीस, निवासी ग्राम टिटौली का नाम सामने आया।

इसके बाद वसीम को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने बताया कि उसने आहिल का अपहरण बहला-फुसलाकर किया था और फिरौती का मैसेज भी भेजा था। लेकिन जब उसे पता चला कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है, तो उसने आहिल को ग्राम विक्रमपुर, थाना शाही के जंगल में ले जाकर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को तिल की घनी फसल वाले खेत में छिपा दिया।

अभियुक्त वसीम मृतक के पिता का सगा भांजा की निशानदेही पर बच्चे आहिल का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, वसीम द्वारा झाड़ियों में छिपाई गई घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। मौके का फायदा उठाकर उसने मोटरसाइकिल के बैग से लोडेड 315 बोर का तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें