बरेली: लोकसभा चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की आमद शुरू,170 केंद्रों पर ठहराने की व्यवस्था


बरेली। जनपद में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स की आमद शुरू हो गई है। करीब 17 हजार से ज्यादा पुलिस व अर्धसैनिक बल जिले में चुनाव कराने बाहर से आ रहे हैं। इन्हें 170 केंद्रों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। जनपद में फोर्स को ठहराने के लिहाज से एसएसपी सुशील घुले ने एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया है।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जिले के 170 केंद्रों पर फोर्स, पुलिसबल व होमगार्ड को ठहराने की व्यवस्था की गई है। अधिकांश फोर्स जिले में आ गया है। इनके ठहरने, भोजन आदि से संबंधित व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संबंधित क्षेत्रों में गश्त शुरू की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें