
Bareilly: थाना आंवला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने बुरी तरह पीटने के बाद छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
जिला बदायूं के थाना बजीरगंज बनिया निवासी पीड़िता के भाई रघुनाथ सिंह ने कोतवाली आंवला में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन डॉली की शादी करीब 12 साल पहले नितिन सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मोहल्ला लठैता, थाना आंवला से हुई थी।
रघुनाथ के अनुसार, 13 मई की रात करीब 10 बजे नितिन सिंह ने डॉली के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी या मोबाइल कैमरे में कैद हुई है, जिससे हमले की पुष्टि होती है।
घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह डॉली की जान बचाई। पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
रघुनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि इस घटना को अंजाम देने में नितिन सिंह के साथ-साथ उसके भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और मां भी शामिल थीं। चारों ने न सिर्फ डॉली के साथ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी उत्तरी आंशिका वर्मा के मुताबिक थाना आंवला में एक विवाहिता को उसके पति द्वारा मारपीट कर छत से फेका गया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है आरोपी पति अभी फरार है।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/