बरेली : अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़,14 घरेलू सिलेंडर बरामद, एक गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बरेली। फरीदपुर में अवैध गैस रिफिलिंग और घरेलू सिलेंडरों के गलत इस्तेमाल को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की ओर से जारी सख्त निर्देशों का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है।

शुक्रवार को एक ऐसी ही बड़ी कार्रवाई में पूर्ति विभाग की टीम ने फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर खजुरिया में छापा मारकर 14 घरेलू गैस सिलेंडर और एक रिफिलिंग मशीन बरामद की। इस दौरान एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो लंबे समय से वाहनों में अवैध रूप से रसोई गैस की रिफिलिंग कर रहा था।

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में पूर्ति विभाग ने एक सक्रिय कार्य योजना के तहत कार्रवाई की योजना बनाई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने पूर्ति निरीक्षक सलिल भटनागर को एक टीम के साथ छापेमारी के लिए रवाना किया। दोपहर लगभग 12:45 बजे टीम ने ग्राम हाजीपुर खजुरिया, विकास खंड भुता में स्थित सुरेन्द्र पाल पुत्र पूरन लाल के मकान पर छापा मारा।टीम को मौके पर इण्डेन गैस कम्पनी के 12 और भारत गैस कम्पनी के 2 घरेलू सिलेंडर भरे हुए हालत में मिले। साथ ही एक अवैध रूप से संचालित रिफिलिंग मशीन भी बरामद की गई। बरामद सिलेंडरों में स्पष्ट रूप से उपभोक्ता के घरेलू उपयोग हेतु चिन्हित सिलेंडर शामिल थे, जिनका इस्तेमाल वाहनों में गैस भरने जैसे खतरनाक कार्यों में किया जा रहा था। बरामद सिलेंडरों में इण्डेन गैस के जिन-जिन नंबरों से सिलेंडर थे, वे सभी घरेलू उपभोग की श्रेणी में आते हैं, जो कि व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करना कानून का उल्लंघन है।

पूर्ति विभाग की टीम ने जब आरोपी सुरेन्द्र पाल से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह इन सिलेंडरों का इस्तेमाल वाहनों में अवैध रिफिलिंग के लिए करता है। उसने यह भी बताया कि इन सिलेंडरों की आपूर्ति अवध हरि इण्डन गैस एजेंसी फरीदपुर और निर्मला भारत गैस एजेंसी अठाना से की गई थी। इस बयान से स्पष्ट होता है कि सिलेंडर की चोरी या अनधिकृत प्राप्ति का मामला भी जांच के दायरे में आ सकता है।बरामद सभी 14 सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन को पास की गैस एजेंसी ‘निर्मला भारत गैस एजेंसी’ के कर्मचारी विनय कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है। सुपुर्दगी इस शर्त पर की गई कि जब भी सक्षम प्राधिकारी या माननीय न्यायालय द्वारा इसकी मांग की जाएगी, वह तत्काल उसे उपलब्ध कराएंगे। मौके पर फर्द-बरामदगी एवं सुपुर्दगी का दस्तावेज भी विधिवत तैयार किया गया।

डीएम अविनाश सिंह ने हाल ही में जिले में खाद्य सुरक्षा, गैस आपूर्ति और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं के आदेशों के अनुपालन में पूर्ति विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यह साफ संदेश है कि प्रशासन अब लापरवाही और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई