
- 5 अवैध कालोनियां जमींदोज
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माणकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पीलीभीत रोड पर बनी 5 अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। जिन लोगों ने बिना नक्शा पास कराए सड़कें बनाई थीं, भूखंडों की प्लॉटिंग कर रहे थे, उनकी एक नहीं चली। बीडीए की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चला दिया।
बिना स्वीकृति की कॉलोनी बसाई, तो बचाव नहीं– बीडीए

ग्राम खजुरिया जुल्फिकार में अर्जुन, छोटे लाल गंगवार और सलमान ने मिलकर करीब 30 बीघा जमीन पर गैरकानूनी प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। इनमें से किसी के पास न मानचित्र था, न अनुमति। एक कॉलोनाइज़र ने तो सीसी रोड और नालियों तक का निर्माण शुरू कर दिया था।जांच के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से निर्माण तोड़ दिए।
किये जा रहे थे अवैध निर्माण
- अर्जुन द्वारा 8 बीघा जमीन पर अवैध कालोनी बनाई जा रही थी।
- छोटे लाल गंगवार 3 जगहों पर क्रमशः 6, 5 और 3 बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे।
- सलमान करीब 10 बीघा क्षेत्र में सड़कों और भूखंडों का विकास कर रहे थे।
बीडीए की चेतावनी– खरीदार सतर्क रहें, नक्शा ज़रूर देखें
बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंड़न ए नें लोगों से अपील की हैं आमजन संपत्ति खरीदने से पहले नक्शा स्वीकृति संबंधी दस्तावेज जरूर जांच लें।प्राधिकरण ने आमजन को सख्त चेतावनी दी है कि संपत्ति खरीदते समय नक्शे की स्वीकृति ज़रूर जांचें। बिना स्वीकृति के बनी कालोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी और खरीदार को नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस कार्रवाई में अवर अभियंता बौधमणि गौतम, अजीत कुमार साहनी, सीताराम सहित प्रवर्तन टीम मौजूद रही।