भास्कर ब्यूरो
बरेली। मानकों की अनदेखी कर आबकारी विभाग ने स्कूल कॉलेज धार्मिक स्थलों, मंदिरों के समीप शराब की दुकानों का आवंटन तों कर दिया। लेकिन शराब की दुकानें स्थानीय लोगों के लिये मुसीबत का सबब बनती जा रही है। ताज़ा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां का हैं जहां शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में रविवार दोपहर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।
दुकान खोलने का लोगों ने विरोध कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यहां पर शराब दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। अगर खोली गई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां मोहल्ले की है। जहां साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज से महज कुछ ही दूरी पर विभागीय अधिकारियों ने ठेका खोलने की अनुमति देने से पूर्व नियमों को पूरी तरह से ताक पर रख दिया है।जबकि स्कूल से कम से कम 100 मीटर दूरी होनी चाहिए। वहीं यहां चंद कदमों की दूरी पर एक मंदिर भी स्थित है। लेकिन मानक पूरे न होने के बावजूद प्रशासन ने यहां शराब भट्टी खुलवा रखी है।
जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही सबसे ज़्यादा दिक्कत महिलाओं और छात्रों को होती है। शराबी प्रवृत्ति के लोग खड़े होकर महिलाओं और छात्रों पर फब्तियां कसते हैं। जिससे मंदिर में जाने वाली महिलाओं को भी मुसीबत झेलनी पड़ती है। वही स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया।
स्थानीय दुकानदार, महिलाओं छात्राओं ने एकजुट होकर शराब भट्टी बंद करने को लेकर स्वर बुलंद किये। जिसके बाद क्षेत्र में हंगामा बरपा हो गया। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस मामले को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे।