बरेली : विदाई समारोह में तालियों की गूंज के बीच I.G. राकेश सिंह को दी गई विदाई

भास्कर ब्यूरो

  • बोले– पुलिस परिवार से रिश्ता कभी नहीं टूटेगा

बरेली। पुलिस लाइन बरेली में बुधवार को एक भावुक माहौल में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बरेली परिक्षेत्र राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर ससम्मान विदा किया गया। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित इस विदाई समारोह में पुलिस और प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बरेली जोन रमित शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली अनुराग आर्य ने आईजी राकेश सिंह को पुष्पगुच्छ, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और भावनाओं से सराबोर रहा।

“आप पुलिस महकमे की गरिमा हैं, आपके नेतृत्व से हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है,” – एडीजी रमित शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा। उन्होंने आगे जोड़ा कि राकेश सिंह न केवल एक अनुशासित अधिकारी रहे, बल्कि वे हमेशा सहयोगियों के लिए मार्गदर्शक भी बने रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आईजी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “उन्होंने जिस दृढ़ता और ईमानदारी से कानून-व्यवस्था को संभाला, वह स्मरणीय रहेगा। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”

विदाई के इस भावुक अवसर पर राकेश सिंह ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसे समर्पित साथियों के साथ कार्य करने का अवसर मिला। मैं सेवानिवृत्त होकर भी समाज सेवा के जरिए आप सभी से जुड़ा रहूंगा। पुलिस परिवार से मेरा रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।”

समारोह के अंत में सभी ने खड़े होकर तालियों की गूंज के बीच आईजी श्री राकेश सिंह को उनके सरकारी वाहन से सम्मानपूर्वक विदा किया। इस दौरान कई अधिकारियों की आंखें नम हो गईं। सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, नगर, दक्षिणी और उत्तरी पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे