
- जनसुनवाई में दिए महत्वपूर्ण निर्देश शिकायतों का त्वरित निस्तारण,
बरेली। शनिवार को बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. राकेश सिंह ने थाना बारादरी में थाना समाधान दिवस के मौके पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर परिसर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आईजी ने निर्देश दिए कि थाने पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया जाए। भूमि विवाद से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लंबित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के भी निर्देश दिए।

महिला सुरक्षा के मद्देनजर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत चलाए जा रहे अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। महिला हेल्पडेस्क के निरीक्षण के दौरान आईजी ने निर्देश दिए कि पीड़िता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और समस्या का विवरण रजिस्टर में स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही महिला संबंधी लंबित मामलों में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई कर निस्तारण कराने को कहा।
डॉ. सिंह ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थाना क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। अपराध रजिस्टर के अवलोकन के दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
साथ ही थाना क्षेत्र में यातायात नियमों के सख्त पालन और आमजन को जागरूक करने पर भी बल दिया।

थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और सीसीटीवी कैमरों की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।