बरेली: यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल रविवार को बरेली पहुंच गए। मंडलीय समीक्षा बैठक कर लापरवाह अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजली सप्लाई की व्यवस्था न बिगड़े। जरा सी लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मेयर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत की अध्यक्ष रश्मि पटेल, अनिल कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिजली निगम अफसरों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जमकर हड़काया था। जनप्रतिनिधियों ने मोहर्रम में घंटों की बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया था। इसकी शिकायत सीधे ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से भी फोन पर की थी। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि मोहर्रम के लिए 24 घंटे ब्रेकडाउन क्यों किया गया।
यही मुद्दा, रविवार को चेयरमैन की समीक्षा बैठक में भी उठा। अधिकारियों से जवाब मांगा गया। शाहजहांपुर के एक्सईएन को प्रेजेंटेशन सही से न करने पर फटकार लगाई। और कहा कि यह इस जगह पर काम करने लायक नहीं है इनको तत्काल हटाया जाए, और बिसौली एक्सईएन को भी कहा की बिसौली का बहुत बुरा हाल है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। वही पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने एक्सईएन गौरव शुक्ला के प्रजेंटेशन की तारीफ की और कहा ऐसे ही आगे भी काम करिए।
सुधार नहीं हुआ तो एक्शन
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने समीक्षा बैठक करने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहा कि अगली बार सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक बकाया बिल वसूली की जाए।
यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल बरेली होने के बाद भी लोगों को कटौती और ट्रिपिंग का सामना करना पड़ा। हरुनगला के रामगंगा – नगर, ग्रीन पार्क में शनिवार रात 12 बजे बिजली आपूर्ति चालू हुई, लेकिन एक घंटे के बाद फिर से बिजली गुल हो गई। इसके बाद सुबह तक आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी। रविवार को दिन में भी ट्रिपिंग होती रही। सनराइज फेज-2 में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण पूरी रात बिजली गुल रही। ट्रॉली ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी।
फाइक एन्क्लेव में बिजली के खंभे लगाने के दौरान दूसरे दिन भी कटौती की गई। न्यू सुपर सिटी में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण उपभोक्ताओं को पांच घंटे कटौती का सामना करना पड़ा। महानगर उपकेंद्र के वीर सावरकर नगर फीडर के इलाकों में रविवार को पूरा दिन समस्या बनी रही। शाम पांच बजे बिजली गुल होने के बाद यहां रात नौ बजे तक आपूर्ति चालू नहीं हो सकी।
पवन विहार में दिनभर बिजली ने परेशान किया। डोहरा समेत आसपास के इलाकों में भी बिजली आती-जाती रही। एक्सईएन गौरव शुक्ला ने बताया लोकल फॉल्टों के कारण समस्या आई थी। सभी इलाकों में आपूर्ति सामान्य है। सुभाषनगर उपकेंद्र के पटेल विहार, वाजपेयी की ढाल, बदायूं रोड, बीडीए कॉलोनी में लोकल फॉल्टों के कारण लोगों को ट्रिपिंग का सामना करना पड़ा। एसडीओ अभिषेक कपासिया ने बताया छोटे- मोटे फॉल्ट थे। किला उपकेंद्र के फूटा दरवाजा, जामा मस्जिद, छोटी बमनपुरी में रविवार को भी समस्या रही। सिविल लाइंस तृतीय और शाहदाना उपकेंद्र से जुड़े पुराना शहर के इलाकों में भी लोकल फॉल्टों ने उपभोक्ताओं को परेशान किया।