
Bareilly : शहर की एक महिला ने अपने नोएडा निवासी पति पर कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने और दहेज की मांग का गंभीर आरोप लगाते हुए इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति और उसके परिवारवालों ने शादी के बाद उस पर 20 लाख रुपये और मायके की संपत्ति बेचकर हिस्सा लाने का दबाव बनाया।
महिला का आरोप है कि पति की कंपनी की एचआर समेत कई महिलाओं से नजदीकियां हैं और वह उनसे अश्लील चैट करता है। विरोध करने पर उसने पत्नी से बातचीत बंद कर दी। पीड़िता ने दावा किया कि उदयपुर दौरे पर पति एक महिला मित्र के साथ होटल में रुका, जिसका वीडियो उसके पास मौजूद है।
महिला के अनुसार, जब उसने वीडियो कॉल पर पति से बात करने की कोशिश की, तो उसने उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद सास और ननद ने उससे विवाद किया, जिससे परेशान होकर वह बरेली आ गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है











