बरेली : पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

[ मृतक की फाइल फोटो ]

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
  • पुलिस ने जांच शुरू की

बरेली। आंवला क्षेत्र में एक युवक की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने सास-ससुर, ननद, नंदोई और जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति को छोड़कर गई थी विवाह समारोह में

गांव बेहटा जुनून निवासी (30)सनी पुत्र तोड़ी राम की शनिवार शाम घर में ही अचानक मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पत्नी मीना ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या की गई है। मीना ने बताया कि सनी के पिता आढ़त का काम करते हैं और उनके सभी बेटे इसमें सहयोग करते हैं।

संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद

मीना ने बताया कि सनी का अपने परिवार से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उसका विवाह करीब डेढ़ साल पहले सनी से हुआ था और दोनों की एक बेटी भी है। शनिवार को मीना अपने भाई के साथ फरीदपुर में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में गई थी।

नंदोई ने फोन कर बताया- हालत खराब है

मीना के अनुसार, उसे आंवला बस स्टैंड तक सनी छोड़ने आया था। रास्ते में नंदोई सुरेंद्र का फोन आया कि सनी की तबीयत बिगड़ गई है और वह तुरंत घर लौट आए। जब मीना वापस पहुंची, तब तक सनी की मौत हो चुकी थी।

इन लोगों पर लगाए आरोप

मीना ने अपने ससुर तोड़ी राम, सास चंद्रवती, जेठ सोमवीर, ननद और नंदोई सुरेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस जुटी जांच में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories