
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में हरियाली पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। धमाकों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा। फैक्ट्री से उठती आग की ऊंची लपटें दूर से दिखाई देने लगीं। आग की चपेट में आने से चौकीदार झुलस गया। दमकल की कई गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री में अचानक धुआं उठता देख लोग सतर्क हो गए थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में तेज धमाकों के साथ आग भड़क उठी। दहशत में आकर आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। सूचना पर फरीदपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
चौकीदार को झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर भीड़ को हटाया।
आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच कर रहा है। घटना ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।