
बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा साथियों संग घर में घुसकर महिला को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विरोध करने पर मां-बेटी को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत सुर्खा बानखाना निवासी अदनान अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीते 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे बाबर अली निवासी अटरिया थाना सीबीगंज, फिरोज निवासी मुराओ थाना सिरौली तथा उनके कुछ अज्ञात साथी अवैध असलहों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आए।
अदनान का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी मां को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर मंगनी के जेवरात, कुंडल, अंगूठी और 55 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी मां के साथ मारपीट की और उन्हें जमीन पर पटक दिया। शोर सुनकर जब बहन रुही ने बचाने का प्रयास किया, तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में रुही के सिर में गंभीर चोटें आईं, डॉक्टरों ने 32 टांके लगाए हैं, जबकि मां का हाथ टूट गया।
प्रार्थी ने बताया कि इससे पहले भी बाबर अली ने उसकी मां पर हमला कर हाथ तोड़ दिया था, जिसका ऑपरेशन कराना पड़ा था।
घटना के दौरान आरोपियों ने परिवार को गालियां दीं और धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी गई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। हालांकि पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिससे समय रहते परिवार की जान बच सकी।
अदनान ने बताया कि बाबर अली एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और क्षेत्र में उसका खासा आतंक है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।