
भास्कर ब्यूरो
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्या ने अपराध पर सख्ती से लगाम कसते हुए थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के छह कुख्यात अपराधियों की बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खोली है। ये अपराधी रंगदारी, लूट, डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रहे हैं।
एसएसपी आर्या ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए यह फैसला लिया गया। इन अपराधियों के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों की समीक्षा के बाद इनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
शकील (पुत्र नन्हें) – मोहल्ला अंसारी, वार्ड नं-10 निवासी, मादक पदार्थ तस्करी में 2 मुकदमे दर्ज।
जाकिर उर्फ रूहानी (पुत्र मोहम्मद शफी) – मोहल्ला अंसारी, वार्ड नं-14 निवासी, एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मुकदमे दर्ज।
राजू शर्मा (पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा) – मोहल्ला ठाकुरद्वारा का निवासी, रंगदारी व चोरी के 4 मुकदमे दर्ज।
अनवार (पुत्र नत्थू) – मोहल्ला अंसारी, वार्ड नं-9 निवासी, मादक पदार्थ तस्करी में 6 मुकदमे दर्ज।
संजीव उर्फ गुड्डू (पुत्र नरेशपाल सिंह) – ग्राम पिपरिया निवासी, लूट और डकैती के कुल 19 मुकदमे दर्ज।
संजीव कुमार (पुत्र कढेराम शर्मा) – थाना फरीदापुर के ग्राम बल्लिया निवासी, मादक पदार्थ तस्करी में 2 मुकदमे दर्ज।
एसएसपी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल बन सकता है। पुलिस अब इन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी और कानून के दायरे में सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। अपराध के खिलाफ यह फैसला निश्चित तौर पर स्थानीय निवासियों के लिए आश्वासन का काम करेगा।