बरेली : कांवड़ियों की हरकतें आतंकियों जैसी कहने पर सीओ आंवला पर भड़क उठे हिंदू संगठन

बरेली। अलीगंज में ताजिया पर नई परंपरा डालने की शिकायत लेकर आए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सीओ से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि सीओ ने कांवड़ियों की हरकतें आतंकियों जैसी कह डाला। इसके बाद आक्रोशित 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिर घेर लिया। जाम लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने सीओ के तबादले की मांग की।

मामला आंवला कोतवाली क्षेत्र के सीओ कार्यालय का है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन अलीगंज से सीओ आंवला डॉ. दीप शिखा से मिलने पहुंचे। नगर अध्यक्ष नितिन महाजन ने बताया कि अलीगंज में ताजिए निकलने वाले है। यहां मुस्लिम समाज के लोग नई परंपरा डालने का प्रयास कर रहे है। वह उप जिलाधिकारी से मिलने के बाद सीओ से मिलने पहुंचे। सीओ ने दो लोगों को अंदर आने की अनुमति दी लेकिन जब कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो सभी को अंदर आने दिया गया। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने टेबल पर हाथ रख दिया तो सीओ ने अप शब्द कह दिये। आरोप है कि सीओ ने कांवड़ियों को उपद्रवी और खुराफाती बोल दिया। इसके बाद सभी हिंदू संगठन भड़क गए और हंगामा करते हुए सीओ ऑफिस घेर लिया। जाम लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। इसके बाद सीओ खुद मामला शांत कराने आई तो कार्यकर्ताओं ने तबादले की मांग की।

पिछले साल ताजियो पर लगाए थे पाकिस्तान के झंडे

नगर अध्यक्ष नितिन महाजन ने बताया कि पिछले साल ताजियो पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए थे। वहीं मनोज गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले पीस कमेटी की बैठक हुई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि उनके यहां शाम सात बजे लेकर अगले दिन 11 बजे तक डीजे बजते है। उन्होंने कहा कि उनके यहां डीजे नहीं बजते है। पीकर बजते है। इस दौरान सीओ हाइपर हो गई और अभद्रता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें