
[ फाइल फोटो ]
- हंसा गांव रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
- मृतक भोजीपुरा से लौट रहा था घर
बरेली। तेज रफ्तार कार की टक्कर से टेंपो में सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भोजीपुरा के हंसा गांव रेलवे फाटक के पास बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ। मृतक अपनी भांजी से मिलकर टेम्पो से घर लौट रहा था।
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी (62) बांकेलाल पुत्र नारायण दास भोजीपुरा में रहने वाली अपनी भांजी बिशना देवी से मिलने गए थे। बुधवार शाम वह टेंपो से घर लौट रहे थे। जैसे ही टेम्पो हंसा रेलवे फाटक के पास पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के खंभे से जा टकराया।
हादसे में टेंपो में सवार बांकेलाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बांकेलाल को मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।