बरेली : तेज रफ्तार कार की टक्कर, बहन की मौत, भाई की जिंदगी दांव पर

[ फाइल फोटो ]

बरेली। सड़क पर मौत का खेल खेलते हुए एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि भाई की हालत नाजुक बनी हुई है।

21 अप्रैल को थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धवोरा पेट्रोल पम्प के पास यह खौ़फनाक दुर्घटना घटी। बरेली के थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव सरनिया निवासी (32) राजेश्वरी पत्नी कृष्ण कुमार अपने भाई अरविंद के साथ बाइक से अपने मायके थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मौजम नगला जा रही थी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि भाई का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जबकि अरविंद की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और अब सवाल उठता है—क्या तेज रफ्तार पर लगाम लगेगी?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत